चकिया।विकास के इस गांव में राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के तहत 700 से अधिक छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया स्वेटर, जूता-मोजा व पठन पाठन सामग्री

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया।राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन नई दिल्ली चौहान एकता फाउंडेशन के तहत सिकंदरपुर संविलियन विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर पश्चिम में समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में 764 छात्र-छात्राओं को बैग स्वेटर व स्टेशनरी का चौहान एकता फाउंडेशन के बैनर तले निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सुरेश चौहान प्रबंधक (पृथ्वीराज चौहान हॉस्पिटल सहदुल्लापुर चकिया) ग्राम प्रधान पैतुआ सदर चन्दौली व वरिष्ठ समाजसेवी गुरुदेव चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सुरेश चौहान ने कहा कि चौहान एकता फाऊंडेशन जो निःशुल्क किट वितरण का कार्यक्रम कर रहा है इसमें अजय सिंह चौहान (प्रदेश कार्य समिति सदस्य पिछड़ा मोर्चा) के नेतृत्व में ही संभव हो पा रहा है व इनके सहयोग से ही हम लोग एक माध्यम के रूप में चन्दौली जिले भर में अधिकांश विद्यालय को सहयोग पहुंचने का कार्य कर रहे हैं।वरिष्ठ समाजसेवी गुरुदेव चौहान ने कहा कि बच्चों के लिए किया जा रहा यह प्रयास कहीं ना कहीं हम लोग एक माध्यम का रूप हैं जिसमें हम लोग का प्रयास रहता है यह सुविधा हर एक बच्चे तक पहुंचे और बच्चा रुचि पूर्ण तरीके से अपना ध्यान शिक्षा व शिक्षण में लगाए। वरिष्ठ समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे संपूर्ण विश्व में परचम लहराया जा सकता है जिसके लिए शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को हर लोग को समझना होगा।