चकिया: कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता … यहां से दो को किया अरेस्ट… 11 किलो से ज्यादा हुआ बरामद.. भेजा गया जेल

चकिया: कोतवाली पुलिस को बीते बुधवार को पत्थरहवा माइनर के पास से दो गांजा तस्करों को 11 किलो से ज्यादा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दे चकिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने आज गुरुवार को खुलासा करते हुए बताया की चकिया कोतवाली क्षेत्र के पितपुर गांव निवासी सांता पुत्र सामा व राजनाथ पुत्र रामधार दोनों पेशेवर गाजा तस्कर है। चेकिंग के दौरान दोनों व्यक्ति 11 किलो 810 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि हम लोग बराबर बराबर पैसा लगाकर भालू बुढन बिहार में एक व्यक्ति जो अपना चेहरा ढक कर भालू बुढन के निर्जन स्थान पर गाजा लाकर हम लोगों को देता है। गांजा खरीद कर मुसाखाड़ होते हुए शिकारगंज के रास्ते मिर्जापुर बस स्टैंड पर ले जाते हैं। जहां पर एक व्यक्ति मिलता है। उसका नाम पता हम लोगों को मालूम नहीं है ऊंचे दामों पर हम लोग गाजा को पुड़िया बांनाकर बेचते हैं। जो फायदा होता है उसको हम लोग आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं। चकिया कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियो को जेल भेज दिया है।