चंदौली।लोगों की आंखें हुईं नम, छठवीं बरसी पर याद किए गये शहीद अवधेश यादव, सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने शहीद की पत्नी और बेटे को किया सम्मानित

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
पीडीडीयू नगर।पुलवामा हमले में बलिदान हुए अवधेश यादव की छठी पुण्यतिथि पर बहादुरपुर स्थित पैतृक आवास पर शुक्रवार को पहुंचे आरएसएस के स्वयंसेवकों ने लोगों के साथ ही चकिया से आये सीआरपीएफ कैंप से सब इंस्पेक्टर रामबदन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर लोगों ने पत्नी शिल्पी यादव और बेटे अखिल को अंगस्त्रम और फल देकर सम्मानित किया। इसके बाद शिल्पी और अखिल ने शहीद अवधेश यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी यादों को साझा किया। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य ग्रामीणों ने भी उनको पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।शहीद की पत्नी शिल्पी ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की जरुरत है ताकि कोई कोई पत्नी अपने पति, कोई बेटा अपने पिता को खोने का गम न झेले। आतंकी हमले के 6 साल बीत गए लेकिन आज भी पति की याद में आंसू आ जाते हैं। हालांकि वर्तमान में शाहिद अवधेश यादव की पत्नी शिल्पी चंदौली जिलाधिकारी कार्यालय में बतौर क्लर्क के पद पर तैनात हैं।बता दें कि 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में ऑपरेटर अवधेश यादव भी शहीद हो गए थे।
अब सिर्फ एक ही इच्छा: शहीद का सम्मान हो
शहीद की पत्नी शिल्पी यादव अब सरकार से कुछ नहीं मांगती। उनकी सिर्फ एक अपील है कि उनके पति के बलिदान को सम्मान मिले। उन्होंने कहा, “भगवान से यही प्रार्थना है कि जो जहां रहे, सुखी रहे। लेकिन हम चाहते हैं कि हमारे पति की याद में कुछ ऐसा हो जिससे आने वाली पीढ़ियां उसकी शहादत को याद रखें।”