
संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
सकलडीहा/चकिया। तहसील ने शिकायतों के निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में पहला स्थान हासिल किया है।तो वहीं चकिया तहसील को दूसरा स्थान मिला है।जनवरी माह के प्रदेश स्तरीय आईजीआरएस शिकायत निस्तारण की समीक्षा में सकलडीहा ने 86.67 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
तहसील के अन्य क्षेत्रों का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा, जिसमें चकिया 80 प्रतिशत के साथ दूसरे, नौगढ़ 71.11 प्रतिशत के साथ तीसरे, चंदौली 68.89 प्रतिशत के साथ चौथे और मुगलसराय 64.44 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर रहा।
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय टीम वर्क को दिया। उन्होंने बताया कि तहसील में आने वाली प्रत्येक शिकायत के लिए एक विशेष टीम गठित की जाती है।जो समयबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित करती है। एसडीएम स्वयं सभी शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हैं। उन्होंने राजस्व कर्मियों और अधिकारियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है।
वही चकिया के 80% के साथ दूसरे स्थान पर रहने को लेकर एसडीएम दिव्या ओझा ने बताया कि लगातार कड़ी मेहनत के साथ मॉनिटरिंग करते हुए सभी मामलों का समय रहते हुए निस्तारण कराया जाता है। जिससे समस्याओं का निस्तारण हो जाने पर फरियादी भी संतुष्ट रहते हैं। बताया कि लगातार कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप कर आने वाले समय में और भी अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर प्रेरित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं।