चंदौली

चंदौली सदर ब्लॉक क्षेत्र के कई विद्यालयों में श्रद्धा भाव से पूजी गईं विद्या की देवी मां सरस्वती, छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह

चंदौली सदर विकासखंड क्षेत्र के जयरामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की आराधना करती अध्यापिकाएं व छात्र-छात्राएं

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली।नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न कम्पोजिट विद्यालयों व स्कूलों में सोमवार को बसंत पंचमी हर्षोल्लास से मनाया गया। इसमें बच्चों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को बसंत पंचमी के बारे में अवगत कराया।

सदर विकासखंड क्षेत्र के जयरामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बसंत पंचमी के भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं व छात्र-छात्राओं ने एकत्रित होकर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर आराधना किया। इंचार्ज प्रधानाचार्या नीतू श्रीवास्तव ने कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है।इस दिन सभी पीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं। इस मौके बच्चों ने अनेक कार्यक्रम व भाषण व गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

इस दौरान अभय कुमार श्रीवास्तव शिक्षक संकुल,अंजना श्रीवास्तव सहायक अध्यापक,शबनम बानो शिक्षामित्र,नीलम गौतम आंगनबाड़ी कार्यकत्री,लक्ष्मीना देवी आंगनवाड़ी सहायिका,अरविंद कुमार यादव,गरीब राम एसएमसी अध्यक्ष,प्रद्युम्न प्रसाद ग्राम प्रधान, जानकी गिरिजा और सीमा रसोईया तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

चंदौली सदर स्थित कंपोजिट विद्यालय में मां शारदे की स्तुति करते नन्हे मुन्हें बच्चे व अध्यापक अध्यापिकाएं।

वहीं इसी क्रम में सदर स्थित कंपोजिट विद्यालय में भी बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय के अध्यापक,अध्यापिकाओं और छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय शंकर ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है। विद्यालय की सहायक अध्यापिका प्रीति शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे पवित्र त्योहार है जिसमें सभी अध्यापक व बच्चे मां सरस्वती के चरणों में बैठकर विद्या का वरदान पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते है। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पंचमी के दिन मनाया जाता है।इस दौरान माया कुशवाहा,प्रीति शर्मा, सत्य गुप्ता, रजनी, अन्नपूर्णा, सीमा, चंद्रावती, चंद्रकला, दयाराम इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button