चकिया।नगर में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, एबीएसए ने दिखाई हरी झंडी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया। नगर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी रामटहल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व रैली में शामिल होकर सड़कों पर आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

चकिया नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के बच्चों द्वारा हाथ में तख्ती पोस्टर बैनर लेकर बैंड बाजे के साथ नगर के सड़कों पर उतरकर जागरूकता रैली निकाली गई ।तथा मतदाताओं को जागरूक किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 16 से 25 जनवरी तक मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है, नगर भ्रमण करने के बाद स्कूली बच्चे स्थानीय तहसील परिसर में पहुंचे, जहां उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा व तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला द्वारा बच्चों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

एसडीएम दिव्या ओझा ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी लोग आने वाले आगामी चुनाव में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और बच्चे भी अपने घर पर जाकर माता-पिता सहित सगे संबंधियों से अधिक से अधिक की संख्या में मतदान करने की अपील करें।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम के प्रधानाध्यापक राजेश पटेल, उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना राय, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक चंद्रभान, बृजेश कुमार, जया गोस्वामी, सहित तमाम शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
