चकिया।प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई की पहल पर सुपर-10 आफ चकिया परीक्षा का हुआ आयोजन, सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया।नगर में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई की पहल पर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम में आयोजित ‘सुपर टेन ऑफ चकिया’ परीक्षा में 316 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
परीक्षा में प्राथमिक स्तर से 210 और उच्च प्राथमिक स्तर से 106 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान और सामान्य ज्ञान से संबंधित कुल 60 प्रश्न पूछे गए। यह परीक्षा कोरोना काल के बाद पहली बार आयोजित की गई है।

परीक्षा का परिणाम और पुरस्कार वितरण समारोह 11 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक वर्ग से शीर्ष पांच-पांच विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्रदान की जाएगी। परीक्षा की शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए थाना चकिया से चौकी इंचार्ज सुनील कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी राम टहल मौजूद रहे।परीक्षा के सफल आयोजन में अजय गुप्ता, रीता पांडेय, अनुपमा सिंह, अनुराधा कुमारी, अनिल यादव, बाबूलाल, वेदप्रकाश समेत कई शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन विद्यार्थियों में शैक्षिक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए एक सराहनीय प्रयास है।