चकिया

Chandauli News: नेवाजगंज के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया अवलोकन, सुविधाओं को जांचा

नेवाजगंज स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर जांच करने आई टीम के साथ फोटोग्राफी कराते स्वास्थ्यकर्मी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

शिकारगंज।नेवाजगंज में आयुष्मान आरोग्य मंदिर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) कार्यक्रम के द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य मिलने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया गया।

जिसमें बेहतर प्रदर्शन, आयुष्मान आरोग्य केन्द्र, में मिलने वाली सुविधाओं को मान्यता दी जाती है।इससे आयुष्मान आरोग्य मंदिर में, सार्वजनिक समुदाय अस्पतालों, विश्वसनीयता भी सार्वजनिक रूप से बढ़ती है।एनक्यूएएस कार्यक्रम के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर नेवाजगंज में अस्पतालों की सुविधाओं,साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे, स्टाफ की संख्या, शौचालय, टीकाकरण , डिलीवरी रूम,अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया गया।जो कि एनक्यूएएस कार्यक्रम के जारी इन क्षेत्रों में अस्पतालों का गुणवत्ता को मापा गया।आरोग्य मंदिर नेवजागंज में एनक्यूएएस (ISQUA) व्यापकता, वस्तुनिष्ठता, साक्ष , विशेषताओं का वर्चुअल अधिकारियों द्वारा संचालित अवलोकन किया गया।

इस दौरान नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंण्डर्सका का‌ असेसमेंट कार्यक्रम डा श्रेया सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा विकास कुमार सिन्हा,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार,यादव,अशोक कुमार, सीएचओ मीनाक्षी शर्मा,ज्योति वर्मा, पूजा, अल्का ,सविता देवी, कुसुम लता देवी, शशिबाला देवी, पूनम, संजू, प्रियंका, चिंता, रामकला, संगीता, नीलम, बिंदा, साहिना ममता , ग्राम प्रधान श्याम दुलारी, प्रधान प्रतिनिधि राम आश्रम राम, इत्यादि लोग मौजूद थे।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button