चकिया। नगर सहित ग्रामीणांचलों में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, एसडीएम दिव्या ने जिले में सबसे पहले फहराया तिरंगा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया।नगर पंचायत सहित तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सरकारी, गैर सरकारी तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों स्कूल कॉलेज में तिरंगा ध्वज शान से फहराया गया। स्कूल, कॉलेजों में प्रभात फेरिया भी निकाली गई और गगन भेदी नारे लगाए गए। चकिया नगर पंचायत के काली जी पोखरे पर वर्षो पुरानी परंपरा के तहत सबसे पहले ध्वजारोहण सुबह 8 बजे उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने किया तो मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने झंडे को सलामी दी। शासन के निर्देशानुसार 8.30 बजे तहसील कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय और 9 बजे गांधी पार्क में तिरंगा ध्वज फहराया गया गया। उसके बाद आजादी के पुरोधा महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर एसडीएम दिव्या ओझा ने उन्हें नमन किया।ध्वजारोहण के दौरान नगर के बापू बाल विद्या मंदिर के छात्राओं द्वारा ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति की गई। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न झांकियों के रूप में महापुरुषों का स्वरूप धारण कर उनको नमन किया।

इसके साथ ही नगर सहित ग्रामीण अंचलों में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके अलावा नगर के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर भारत माता विद्या मंदिर बापू बाल विद्या मंदिर, महारानी जयंती कुंवारी कन्या इंटर कॉलेज एवं कन्या महाविद्यालय, प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय सहित तमाम विद्यालय एवं अन्य जगहों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया।इसके अलावा सरकारी व गैर सरकारी भवनों व कार्यालयों पर विभागाध्यक्षों ने तिरंगा फहराया। सुबह से ही गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया।

नगर स्थित मां काली मंदिर परिसर में तथा नगर के बापू पार्क में सुबह महात्मा गांधी के प्रतिमा पर उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने 8 बजे मां काली मंदिर पर एसडीएम ने ध्वजारोहण किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसोदिया ने अपने अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया।संयुक्त जिला चिकित्सालय पर अधीक्षक डा रामबाबू सिंह,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी डा. विकास कुमार सिन्हा, कोतवाली परिसर में कोतवाल अतुल प्रजापति, क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख शम्भूनाथ यादव, ब्लाक कार्यालय पर बीडीओ विकास सिंह,नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ संतोष कुमार चौधरी, ब्लाक संसाधन केंद्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रामटहल, चंद्रप्रभा रेंज कार्यालय पर वनक्षेत्राधिकारी योगेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।

इसके अलावा नगर के तहसील परिसर में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सत्यनारायण पांडेय के पुत्र आनंद प्रकाश पांडेय की मौजूदगी में एसडीएम दिव्या ओझा ने ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाथ में तिरंगा लेकर नगर भ्रमण कर अपने अपने विद्यालय पहुंचे जहां मिष्ठान वितरण होने के बाद वापस घर को लौट गए।इसके अलावा क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता, भीषमपुर गांव में ग्राम प्रधान अरविंद गुप्ता, मुड़हुआ उत्तरी गांव में ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश उपाध्याय, दिरेहूं गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद ताजे, इत्यादि जनप्रतिनिधियों सहित तमाम लोगों ने अपने अपने गांव के विद्यालय परिषद एवं कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम के साथ ध्वजारोहण किया।
