चकिया

चकिया। विधानसभा क्षेत्र के इस गांव में पीडीए जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन, वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

चकिया विधानसभा क्षेत्र के गरला नई बस्ती में पीडीए चर्चा कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र के गरला गांव स्थित नई बस्ती में सभाएं आयोजित की गईं। विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव ने पीडीए चर्चा कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

चकिया के पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार एडवोकेट ने कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों का स्मरण करते हुए मुलायम सिंह यादव के संघर्षमय मार्ग पर चलने की बात कही। उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में किसी भी वर्ग को सुरक्षा नहीं मिल रही है।

पीडीए चर्चा कार्यक्रम में मौजूद सपाजन

सपा नेता महेन्द्र कुमार राव ने पीडीए को एक जन आंदोलन बताते हुए जाति जनगणना की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए जाति जनगणना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे समानुपातिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि वर्तमान सरकार में संवैधानिक आरक्षण व्यवस्था भी खतरे में है। उन्होंने कि कहा पीडीए एकता ही शोषण करने वालों और अपमानजनक व्यवहार से बचाएगी। पीडीए आरक्षण को बचाने की ढाल बनेगा। आपके बच्चों के भविष्य को अच्छा बनाने का एक अकेला रास्ता है।सपा नेता टोनी खरवार ने कहा पीडीए का एक भी वोट बंटा तो उसका नुकसान आपको को ही भुगतना पड़ेगा। एक भी वोट न तो बंट पाए और न घट पाए। आपकी आवाज देश की सबसे बड़ी सदन में उठाई जा सके। कहा जो भी विकास दिखाई दे रहा है, यह सब समाजवादी सरकार का विकास कार्य है। चाहे सड़कें हों, बिजली व्यवस्था हो, सारी सुविधाएं सपा सरकार में मिल रहीं थीं। भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा किसान परेशान हैं।

इस दौरान इंजिनियर सीपी खरवार,जमील अहमद,बब्बन यादव,अरूण यादव, मुश्ताक अहमद खान, विभूति यादव,तनवीर खान, अरशद खान, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button