इलिया

चकिया तहसील क्षेत्र के इस गांव में रविदास जयंती पर बिरहा का हुआ शानदार आयोजन,सपा नेता ने फीता काटकर किया उद्घाटन

चकिया तहसील क्षेत्र के रसिया गांव में रविदास जयंती पर फीता काटकर उद्घाटन करते सपा नेता टोनी खरवार व उपस्थित ग्रामीण

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

इलिया। क्षेत्र के रसिया गांव में संत शिरोमणि रविदास जयंती के दिन बिरहा कार्यक्रम का आयोजन बिरहा गायक प्रथम लाल परवाना व बिरहा गायिका उषा रानी के बीच किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता उदय उर्फ टोनी खरवार ने फीता काट कर किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सपा नेता टोनी खरवार ने कहा कि संत रविदास की जयंती प्रत्येक वर्ष माघ माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। संत रविदास ने अपना जीवन प्रभु की भक्ति और सत्संग में बिताया था। वे बेहद ही परोपकारी थे। ऐसा कहा जाता है कि इन्हें मीरा बाई भी अपना गुरु मानती थीं। इनकी प्रतिभा से सिकंदर लोदी भी प्रभावित हुआ था। टोनी खरवार ने ग्रामीणों से वादा किया कि अगर विधानसभा में सेवा करने का मौका मिलता है तो सबसे पहले रसिया गांव स्थित निर्माण अधीन रविदास मंदिर का जिर्णोद्धार कराया जाएगा। जिससे ग्रामीण वहां पहुंचकर आसानी से पूजा पाठ कर सकें।वहीं सपा नेता सुधाकर कुशवाहा ने कहा कि संत रविदास जी की वाणी को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है। ऐसे महापुरुष को अपना आदर्श मान कर जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए।

इस दौरान अफसाद खान, तनवीर खान, अरशद खान,सुहैल अहमद, विजयी मौर्य, बनवारी यादव, विनोद यादव मेला पासवान, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button