चकियाचंदौली

Chandauli News:सामने खड़े थे एएसपी,शराब तस्करी में था गिरफ्तार, लेकिन फिर भी चेहरे पर थी मुस्कुराहट और स्टाइलिश लुक में खिंचवाई फोटो,’जेल जाए तो जाएं मगर लुक में कोई कमी ना आए’वाली कहावत को शराब तस्कर ने किया चरितार्थ, फोटो हो रहा वायरल


चकिया कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में पंजाब का निवासी आरोपी शराब तस्कर की स्टाइल में वायरल हुई तस्वीर

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गरला तिराहे के पास से एक ट्रक से 653 पेटी विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब बरामद की है। इस दौरान ट्रक चालक सतनाम सिंह पुत्र जसवीर सिंह, निवासी थाना बालाचक, जनपद तरनतारण (पंजाब) को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब गुरुवार को चकिया कोतवाली क्षेत्र के गरला तिराहे के पास वाहनों की नियमित जांच की जा रही थी। जांच के दौरान ट्रक संख्या JH-10 AG-6629 को रोका गया। सतर्कता के साथ जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें पुट्टी की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई 653 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। रामपुर पुलिस चौकी पर आयोजित प्रेस वार्ता में एडिशनल एसपी (नक्सल ऑपरेशन) दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सतनाम सिंह ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह पंजाब से निर्मित शराब को अवैध रूप से मिर्जापुर, वाराणसी, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में तस्करी करके बेचता है। मुख्य मार्ग पर जाम की वजह से वह अहरौरा-चकिया रोड से होकर गुजर रहा था, जहां पुलिस ने उसे धर दबोचा।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी अभिनव कुमार गुप्ता और हेड कांस्टेबल अनुज कुमार यादव शामिल रहे।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button