सोनभद्र

Sonbhadra News:सामाजिक विकास समिति की बैठक हुई संपन्न, ग्रामीणों से रूबरू हुई लोजपा की प्रदेश की प्रधान महासचिव व वाराणसी की जिलाध्यक्ष,सुनी समस्याएं

वाराणसी में लोजपा पदाधिकारियों को पत्रक सौंपते ग्रामीण

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

सोनभद्र।नगर के सेक्टर सी हनुमान मंदिर परिसर में शुक्रवार को दोपहर लगभग एक बजे वनवासी समाजिक विकास समिति की एक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभा सूर्या सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेशप्रधान महासचिव महिला मोर्चा सामिल रहीं। जहा लोगो ने मुख्य अतिथि प्रतिभा सूर्या सिंह एवं आरती राय जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा वाराणसी का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।

बैठक के दौरान वनवासी सामाजिक विकास समिति डाला के अध्यक्ष मदन प्रसाद अग्रहरि व संरक्षक लक्ष्मण कुशवाहा द्वारा मलिन बस्ती के विकास और लोगों को शासन द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर गहन विचार-विमर्श कर विस्तार पूर्वक अवगत करवाया गया इसके साथ ही वनवासी समाजिक विकास समिति द्वारा पत्रक के रूप में ज्ञापन सौंपा गया। दूसरी तरफ नगर में एक भी सरकारी इटर कालेज, सरकारी अस्पताल, बनवाएं जानें की मांग उठाई गई। उसी क्रम में अल्ट्राटेक सीमेंट आवासीय परिसर में स्थित आदित्य बिड़ला इंटर कालेज में पढ़ने वाले बच्चों को पथरीले व जंगल वाले रास्ते को लेकर बात रखी गई।

प्रधान महासचिव महिला मोर्चा प्रतिभा सूर्या मलीन बस्ती की महिलाओं से रूबरू हुईं।उनकी तमाम समस्याओं को सुनी जिसके बाद उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि हम आप सभी के बस्ती की लड़ाई में सदैव साथ रहेंगे और आपकी समस्याओं को माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान तक बात पहुंचाने का प्रयास करेंगे। अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा नगर में आएं दिन फैलाएं जा रहें वायु प्रदूषण व दुर्गंध को लेकर केन्द्रीय पर्यावरण विभाग को बहुत ही जल्द अवगत करवाया जायेगा।

इस दौरान बबून्दर पाठन, रामदयाल गौतम, मोहित पाठक,रिंकु गुप्ता, किरन यादव, नागेन्द्र पासवान, चंपा देवी, सरस्वती देवी, शांति देवी,शकुंतला देवी, प्रमिला देवी, चंदा देवी,रेखा पटेल समेत आदि लोग शामिल रहे।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button