वाराणसी।काशी विद्यापीठ की डॉ उषा पांडेय ने बढ़ाया मान, एक्सीलेंस इन रिसर्च अवॉर्ड से हुई सम्मानित, दुबई में मिला सम्मान

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में वनस्पति विज्ञान विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय की सहायक आचार्य डॉ उषा पांडेय को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य को देखते हुए दुबई में आयोजित एक बड़े सम्मेलन कार्यक्रम में पिछले 12 जनवरी को एक्सीलेंस इन रिसर्च अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उनके सम्मानित होने पर काशी विद्यापीठ के तमाम प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा बधाई देते हुए पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया।
पिछले 12 जनवरी को दुबई में आयोजित एक सम्मेलन कार्यक्रम में वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ उषा पांडेय को शोध कार्य करने को लेकर लगातार सक्रिय रहने पर एक्सीलेंस इन रिसर्च अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनके अवार्ड दिए जाने पर काशी विद्यापीठ के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ लोकेश कुमार शुक्ला सहित तमाम लोगों ने उन्हें बधाई देने के साथ ही पुष्प गुच्छ भेंट किया। इसके साथ ही उनके जाने वाले लोगों ने फोन सोशल मीडिया और मुलाकात कर बधाई दी। डॉ उषा पाण्डेय शोध कार्यों को लेकर काफी सक्रिय रहती हैं जिसको लेकर इसके पहले भी उन्हें कई अवार्ड और पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।