
संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लगातार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बैठक कर लोगों तक पार्टी की नीतियों को पहुंचा रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी नेता है जो की लगातार गांव-गांव में भ्रमण कर जनसंपर्क के साथ लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
इसी क्रम में चकिया विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता उदय प्रताप उर्फ टोनी खरवार लगातार वनांचल क्षेत्र व नौगढ़ के दर्जनों गांव में पहुंच कर वहां के लोगों से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में वोट देने और पार्टी को मजबूत करने की अपील कर रहे हैं। वही टोनी खरवार के नेतृत्व में लोग भी समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ना शुरू कर दिए हैं। सपा नेता टोनी खरवार ने कहा कि लगातार पार्टी के दिशा निर्देश पर जमीनी स्तर पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर पार्टी के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी द्वारा जनता का जनप्रतिनिधित्व किया जा सके।
इस दौरान तनवीर खान, अरशद खान, त्रिलोकी यादव, शहबाज, पप्पू यादव समेत तमाम पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।