चकिया

चकिया।विधानसभा में यहां पीडीएफ चर्चा कार्यक्रम के तहत जन चौपाल का हुआ आयोजन, सपाइयों ने भरी हुंकार,

चकिया विधानसभा क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम में पीडीएफ चर्चा कार्यक्रम में चौपाल को संबोधित करते विधानसभा महासचिव मुस्ताक अहमद खान

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।विधानसभा क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम परिसर में सोमवार की दोपहर समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए चर्चा कार्यक्रम के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया। सपा के विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शुरुआत की।

चकिया विधानसभा क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम परिसर में पीडीएफ चर्चा कार्यक्रम में जन चौपाल को संबोधित करते सपा नेता महेंद्र राव

मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव ने कहा कि अगर पीडीए समाज नींद से नहीं जागा तो इस भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार में बैठे लोग हमेशा दबाने और कुछ चलने की कोशिश करेंगे। अभी तो कुछ राज्यों में लोगों से शिक्षा का अधिकार भी छीन लिया गया है। वह दिन दूर नहीं जब मनुवादी सरकार संविधान को बदल कर रख देगी। वही सपा नेता महेंद्र राव ने कहा कि आने वाले 2027 के चुनाव में इस प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उखाड़ फेंकने का काम करने के साथ ही अखिलेश यादव को सीएम के रूप में प्रदेश की कमान सौंपेगी। जिससे प्रदेश में विकास की धारा तेज गति से भागी और पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों का लाभ हो पाएगा। वहीं सपा नेता टोनी खरवार ने कहा कि इस भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार में लोग बेरोजगार बैठे हैं, नौकरी की तलाश में प्रदेश का युवा जगह-जगह लाठियां खा रहा है, दर-दर भटक रहा है लेकिन इस भरी सरकार को ना तो दिखाई देता है और ना ही सुनाई देता है। प्रतिदिन महिलाओं और बेटियों के साथ अत्याचार रेप हत्या और मर्डर जैसी घटनाएं हो रही हैं। और यह सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का झूठा नारा देकर केवल चुप्पी साथ रखी है।

इस दौरान महासचिव मुश्ताक़ अहमद खान, अश्वनी सोनकर,जमील अहमद अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा,बाबासाहेब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव त्रिलोकी पासवान, रामविलास पाल,प्रिया नन्द पाण्डेय, बब्बन यादव, सुदामा यादव, शमसेर यादव, अक्षैवर यादव, इन्द्रजीत यादव,गोपाल खरवार प्रेम नारायण यादव, गीता यादव,जगनरायण यादव, अरुण यादव, इन्द्रजीत यादव,विजय जायसवाल, तनवीर अहमद, नखडू गोंड,हीरा साहनी, गुप्त नाथ यादव,विभुति यादव कमलेश प्रजापति इत्यादि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबचन बनवासी व संचालन मुश्ताक अहमद ने किया।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button