इलियाउत्तर प्रदेशचकियाचंदौलीप्रशासनिकबिग ब्रेकिंग

Chandauli News:इलिया की पहली महिला थानाध्यक्ष बनने के बाद पांच महीने में ही लोगों की प्रिय बन गयी थीं प्रियंका, दर्जनों अहम मामलों का कराईं हैं निस्तारण

उपनिरीक्षक प्रियंका सिंह

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

इलिया।पुलिस विभाग में अगर निष्पक्ष,निडर और बिना किसी दबाव में जब भी विभागीय काम करने को लेकर बात की जाती है तो प्रियंका सिंह का नाम आता है।प्रियंका के काम करने का अंदाज ही कुछ अलग है। फरियादियों से इनका जितना अच्छा व्यवहार रहता है।उतना ही अपराधियों से खराब रहता है। अपराधियों पर इनकी कड़ी नजर रहती है। अपराधों पर‌ लगाम लगाने में भी इनकी अहम भूमिका रहती है।इनके क्षेत्र में अपराध करने वाले भी इनके कार्यकाल तक अंडरग्राउंड हो जाते हैं।

जब प्रियंका सिंह को महिला थाने से इलिया का थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया था तो लोगों को एक उम्मीद थी कि यूपी बिहार सीमा पर स्थित थाने की कमान किसी महिला उपनिरीक्षक को पहली बार सौंपी गयी है तो वह आम जनता के भरोसे पर खरी उतरेंगी और प्रभार संभालने के बाद ऐसा हुआ भी।अपने पांच महीने के शानदार कार्यकाल में प्रियंका ने तमाम ऐसे काम किए और आम जनता के मामलों की इस तरह से सुनवाई कीं और निस्तारण कराया कि लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ गई थी। दर्जनों मामलों को उनको बेहतर तरीके से निस्तारित कराया है। वहीं उनके कार्यकाल में थाना क्षेत्र में अपराध करने वालों और तस्करों ने चुप्पी साधने के साथ ही अंडरग्राउंड हो गये थे।इनके इलाके में भ्रमणशील रहने पर लोग सतर्क हो जाते हैं।

वही इस संबंध में उपनिरीक्षक प्रियंका सिंह ने बताया कि इलिया थाने पर 5 महीने के कार्यकाल में क्षेत्र की जनता का बहुत सारा प्यार मिला, काफी अच्छे और कई खराब लोग भी मिले। जिसे काफी कुछ सीखने को भी मिला। हालांकि इतने दिन में कई अहम मामलों का निस्तारण भी कराया गया। दर्जनों वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई।वहीं कई के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जा चुकी है।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button