Chandauli News:दिगंबर कुशवाहा बने चंदौली जनपद के नवागत अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह भेजे गए यहां

चंदौली। शासन द्वारा प्रदेश में वर्तमान में आईएएस आईपीएस व पीपीएस अधिकारियों का तबादला लगातार जारी है। विभाग अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है। और उन्हें नई जगह पर तैनाती दी जा रही है। ज्यादा दिन तक विभिन्न जनपदों में टीके अधिकारियों को भी हटाते हुए नए अधिकारियों को भेजा जा रहा है।
गुरुवार को शासन द्वारा जारी की गई सूची में जेठ दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों का इधर से उधर तबादला कर दिया गया। जिस क्रम में दिगंबर कुशवाहा को उपसेना नायक 12वीं वाहिनी पीएससी फतेहपुर से चंदौली जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पद पर भेजा गया। वही चंदौली जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात विनय कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बिजनौर में तबादला कर दिया गया।
आपको बताते चलें कि दिगंबर कुशवाहा के आने के बाद नक्सल क्षेत्र की गतिविधियों पर लगाम लगेगी और वनांचल की खाक छानने के साथ ही अपराधियों पर नजर रखकर इन गतिविधियों में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।