Chandauli News:अपने ही कार्यालय की कमियां नहीं पकड़ पाए डीएम,औचक निरीक्षण में मिली खामियां तो गुस्से से तमतमा गये कमिश्नर,लगाई क्लास तो खामोश खड़े रहे जिलाधिकारी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली। वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने सोमवार को चंदौली कलेक्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न पटलों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और लापरवाही मिलने पर गहरी नाराजगी जताई। एलआरसी शाखा के लिपिक और नजारत शाखा के नाजिर को रजिस्टरों के नाम तक न पता होने और अभिलेखों के अद्यतन न होने पर उन्होंने सख्त चेतावनी दी। जबकि कुछ दिन पहले ही जिलाधिकारी ने कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे। लेकिन लापरवाह बाबू अपनी हरकतों से बाज कहां आने वाले।
मंडलायुक्त ने कहा कि कार्यालयी कार्यों में इस तरह की उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगली बार भी इसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को निर्देशित किया कि मई माह के अंत तक सभी रजिस्टर और दस्तावेज अद्यतन कर लिए जाएं, ताकि किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी न रह जाए।मंडलायुक्त ने कहा कि शासन की प्राथमिकता पारदर्शी, जवाबदेह और सुचारू प्रशासन सुनिश्चित करना है। इस दिशा में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करना होगा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक एवं प्रशासनिक), उपजिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।