Chandauli News:एसपी आदित्य ने एक झटके में बदले आधा दर्जन प्रभारी निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र, जानिए कौन कहां भेजा गया

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली। जनपद में एसपी आदित्य लांग्हे ने कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त रखने के लिए लगातार अधिकारियों का इधर से उधर तबादला कर रहे हैं। जिससे अपराध और अपराधियों पर रोक लगाया जा सके। और आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो सके।
इसी क्रम में गुरुवार को एसपी आदित्य ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलते हुए आधा दर्जन निरीक्षकों की कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया। जिसमें मुख्य रूप से निरीक्षक गगन राज सिंह को प्रभारी साइबर थाना से प्रभारी निरीक्षक थाना मुगलसराय बनाया। वही निरीक्षक सूर्य प्रकाश मिश्रा को अतिरिक्त निरीक्षक थाना मुगलसराय से थाना प्रभारी बबुरी बनाया गया है। निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना मुगलसराय से प्रभारी साइबर थाना तथा निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी को प्रभारी निरीक्षक थाना बबुरी से विवेचना सेल अपराध शाखा बनाया गया है। इसके साथ ही निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक यातायात से प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ के पद पर तैनाती दी गई है वहीं निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव को प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक यातायात का कार्यभार सौंपा गया है।
एसपी आदित्य ने तत्काल इन सभी को अपने-अपने नए तनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर सुचारू रूप से कार्यों को करने के निर्देश जारी किए हैं।