
संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया। तहसील क्षेत्र के शहाबगंज थाना क्षेत्र के लालपुर(शिवपुर) गांव निवासी इनायत अंसारी नामक व्यक्ति द्वारा पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर आपत्तिजनक पोस्ट लगाकर शेयर कर दिया। जिससे बाद लोगों ने आपत्तिजनक पोस्ट की शिकायत स्थानीय पुलिस को दी। मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो मामला सही पाया गया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी युवक इनायत अंसारी को गिरफ्तार करते हुए संबंधित धाराओं में स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को लेकर जहां पूरा देश अशोक की लहर में डूबा है। और आतंकियों से बदला लेने की बात की जा रही है। लेकिन बावजूद इसके कुछ सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ बयान और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया जा रहे हैं। उसी क्रम में चकिया ब्लाक में पंचायत सहायक के पद पर तैनात शहाबगंज थाना क्षेत्र के लालपुर शिवपुर गांव निवासी अयूब अंसारी का पुत्र इनायत अंसारी द्वारा पिछले दिनों अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर भड़काऊ टिप्पणी की गई थी। जिसको लेकर हिंदू समुदाय के लोगों में काफी रोष देखने को मिला।जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत तत्काल स्थानीय थाने पर किया।शिकायत के बाद स्थानीय थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। जांच में आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर मामला सही पाया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी इनायत अंसारी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। और आपत्तिजनक पोस्ट करने से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि एक मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों को मारे गए लोगों को लेकर व्हाट्सएप स्टेटस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी जिसके संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर जांच पड़ताल की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। वहीं उन्होंने चेताया कि पहलगाम में हुए हमले को लेकर इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी कोई भी अगर करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी भी हाल में उसे बक्शा नहीं जाएगा।