उत्तर प्रदेशचकियाचंदौलीराजनीति

चकिया: दुनिया तो खेल है। समझो तो मेल है। चढ़ना है। चढ़ लो बंदे चारों तरफ टेल है। चकिया नौगड़  वाया भभुवा मांगता रेल है, ;छोटेलाल खरवार सांसद

चकिया: रॉबर्टसगंज लोकसभा के सांसद छोटेलाल खरवार ने जबरदस्त तरीके से सदन में एक बार फिर उठाया रेल लाइन का मुद्दा, रेल बजट अनुदान पर बोलते हुए सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र सोनभद्र सदियों से पिछड़ा रहा है। चार प्रदेशों के बॉर्डर से गिरा घिरा हुआ क्षेत्र है बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, जो की पूर्ण रूप से आदिवासी क्षेत्र है। जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चकिया नौगढ़ वाया भभुआ कई बार बजट में आया परंतु रेल लाइन का कार्य वहां पर अभी तक नहीं शुरू हो पाया है।

सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि देश के पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का घर है। सांसद ने कहा कि संजोग से मेरा भी घर उसी क्षेत्र में आता है। संसद में रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र इतना पिछड़ा क्षेत्र है कि लोग जब सुनते हैं कि पूर्व गृह मंत्री वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का घर है तो लोग हंसते हैं इसीलिए वहां पर रेल का कार्य शुरू किया जाए। आजादी के 76 साल बाद भी चकिया नौगड़ वाया भभुआ रेल से अछूता है। 16वीं लोकसभा में जब मै पहली बार संसद में चुनकर आया था तो यह प्रस्ताव हमने सदन में रखा था जिसके बाद भी आज तक कार्य शुरू नहीं किया जा सका। सांसद छोटेलाल खरवार ने बिरहीया तर्ज पर अपनी छाप छोड़ दिया सदन में रेल मंत्री के समक्ष कहा की दुनिया तो खेल है। समझो तो मेल है। चढ़ना है। चढ़ लो बंदे चारों तरफ टेल है। चकिया नौगड़  वाया भभुवा मांगता रेल है।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button