Chandauli News:खुद के दम पर पढ़ाई कर इस कालेज की छात्रा ने इंटरमीडिएट में इतना प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया मान, खूब मिल रही बधाई

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली। जनपद के धीना क्षेत्र में स्थित तुलसी स्मारक सेवा इंटर कॉलेज नोनार तुलसी आश्रम विद्यालय में इंटर में अध्यनरत छात्रा कंचन सिंह ने 500 में से कुल 345 अंक लाकर 70% से इंटर की परीक्षा पास की। कंचन सिंह के परीक्षा पास करने पर परिवार सहित कालेज के अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी बधाई दी।
आपको बताते चलें कि बरहनी क्षेत्र के जमुड़ा गांव निवासी रमेश सिंह के चार पुत्रियों में से सबसे छोटी पुत्री कंचन सिंह नोनार तुलसी आश्रम स्थित तुलसी स्मारक सेवा इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा है। जो कि घर की जिम्मेदारियां को संभालने के साथ ही अपनी मेहनत व लगन के बल पर बिना कोचिंग के पढ़ाई किए ही इंटरमीडिएट में 500 में से 345 अंक ( 70%) लाकर अपने परिवार,गांव, क्षेत्र,सहित अपने विद्यालय का भी नाम रोशन किया। कंचन के परीक्षा पास करने पर लोगों ने उसे बधाई दी। कंचन सिंह ने चंदौली खबर से बातचीत के दौरान बताया कि वह अपने कड़ी मेहनत से इस सफलता को हासिल कर पाई है और इंटरमीडिएट में अच्छा पर सबसे परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि वह अपने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को देती है।
