चकिया

Chandauli News:गहरी निद्रा में सोते रहे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी,इधर आरक्षित वन भूमि में स्थापित कर दी अंबेडकर प्रतिमा,हुई जानकारी तो वन विभाग ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए दी तहरीर

चकिया रेंज के अंतर्गत डूही सूही गांव में वन भूमि पर स्थापित की गयी अवैध अंबेडकर प्रतिमा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।नगर से सटे डूही सूही गांव में चकिया रेंज के सपही उत्तरी बीट में पौधशाला के पास आरक्षित वन भूमि में बीती रात अंबेडकर जयंती के अवसर पर ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों ने चबूतरे पर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने प्रतिमा को हटाने का जैसे ही प्रयास किया ग्राम प्रधान और उनके सहयोगी तुरंत आमने-सामने हो गए और हांथापाई की नौबत उत्पन्न हो गई। वनकर्मियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला।बीट के वन दरोगा रामअशीष ने पुलिस को ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर प्रतिमा को हटवाने के लिए लिखित तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने ग्राम प्रधान को अल्टीमेटम देते हुए प्रतिमा को जल्द हटाने की बात कही है।

चकिया रेंज के सपही जंगल में पौधशाला के पास उत्तरी बीट में बीती रात 10:30 बजे के आसपास अंबेडकर जयंती के अवसर पर चुनावी गंवई राजनीति के चलते ग्राम प्रधान सुनील सिंह और उनके सहयोगी बलवंत अंतू, संतू, संतोष, विकास और सुरेंद्र ने चबूतरे का निर्माण कर उस पर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करा दी। मामले की जानकारी होते ही चकिया रेंजर अश्वनी कुमार चौबे ने तत्काल वन दरोगा राम अशीष को टीम के साथ मौके पर जांच के लिए भेजा। वनकर्मियों की टीम जैसे ही प्रतिमा को हटाने लगी ग्राम प्रधान और उनके सहयोगी कहा सुनी करते हुए हाथापाई पर उतर आए। वन कर्मियों ने तत्काल मामले की जानकारी पीआरबी को देने के साथ ही थाने को दी।
चकिया रेंजर अश्वनी कुमार चौबे ने बताया कि गांव के मुहाने पर जिला पंचायत द्वारा बनाए गए टीन शेड के नीचे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद की प्रतिमा पहले से स्थापित है। फिर छोटी प्रतिमा आरक्षित वन भूमि में लगाने का क्या औचित्य है।

थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि ग्राम प्रधान सुनील सिंह को अल्टीमेटम देते हुए प्रतिमा को हटवाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया प्रतिमा नहीं हटाई गई तो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button