
संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया।द्विवेदी पब्लिक स्कूल में मंगलवार से गुरुवार तक तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ किया गया। कैंप में छात्रों ने खेल, कला, शिल्प और साहसिक गतिविधियों के माध्यम से अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को विकसित किया। 13 मई को ‘गेम डे’ मनाया गया, जिसमें बच्चों ने बॉटल रेस, बॉल रेस, म्यूज़िकल चेयर, सैक रेस आदि में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन खेलों ने न केवल बच्चों के उत्साह को बढ़ाया, बल्कि उनमें टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक सोच को भी प्रोत्साहित किया।

14 मई को ‘आर्ट एंड क्राफ्ट डे’ के रूप में मनाया गया, जिसमें बच्चों ने जादुई मोमबत्ती बनाना, मिट्टी की कलाकृतियाँ तैयार करना, नॉन-फायर फूड कुकिंग, पॉटरी और रंगाई जैसे रचनात्मक कार्यों में हिस्सा लिया।इस कैंप ने विद्यार्थियों में कलात्मक सोच और सृजनात्मकता को जागृत किया। वहीं, समर कैंप का अंतिम दिन यानी 15 मई ‘एडवेंचर डे’ रहा, जिसमें घुड़सवारी, ऊँट की सवारी और छोटे बच्चों के लिए वाटर कूल पार्टी का आयोजन किया गया। इस दिन ने बच्चों को एक रोमांचक अनुभव दिया और आत्मविश्वास से भर दिया।

इस पूरे कार्यक्रम में स्कूल के समस्त शिक्षकों और स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। स्कूल प्रबंधन मोहित श्रीवास्तव और साथ में सहप्रबंधक झारखंडे राय ने कहा कि छात्रों की प्रतिभा को पहचानना, उनकी रचनात्मकता को निखारना और उनके मानसिक व शारीरिक विकास को सुदृढ़ करना है, समर कैंप की इस पहल ने न सिर्फ बच्चों को सीखने का अवसर दिया, बल्कि क्षेत्र में एक नया सकारात्मक वातावरण भी तैयार किया।

वहीं विद्यालय के प्रबंधक रोशन द्विवेदी ने कहा कि समय समय पर इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए।जिससे कि बच्चों के प्रतिभा की निखार होती है।और बच्चों को नयी चीजें भी सीखने को मिलती है।जिससे वह जानकारियां भी प्राप्त करते हैं।और उससे आगे भविष्य में भी एक अविष्कार करते हैं।

इस दौरान अभिषेक जायसवाल, हेमन्त द्विवेदी, सोनम सिंह, नीलम गुप्ता, विनिता, प्रियंका सिंह, मुस्कान गुप्ता, आरती, रीति व अन्य लोग मौजूद रहे।



