Chandauli News:चकिया में एसडीएम दिव्या ने आरा मशीन अवैध लकड़ी भंडारण स्थल पर किया छापेमारी, बड़े पैमाने पर मिली अनियमितता

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया।एसडीएम दिव्या ओझा ने तिलौरी स्थित आरा मशीन व अवैध लकड़ी भंडारण स्थल पर शुक्रवार को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमिता मिलने पर संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व विभागीय कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।
तिलौरी स्थित आरा मशीन पर प्रतिबंधित लकड़ियों के चिरान सहित एक व्यक्ति की ओर से समीप लकड़ी भंडार अवैध तरीके से किए जाने की सूचना पर एसडीएम ने वन विभाग की टीम के साथ शुक्रवार को छापेमारी की। आरा मशीन पर छापेमारी के दौरान बताया गया कि राम अवतार के नाम मशीन पंजीकृत है। लेकिन लीज पर सुमित सिंह संचालन करते हैं। जांच में स्टॉक रजिस्टर में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने के साथ ही मानक से अधिक लकड़ी पाया गया। वही लकड़ी का बड़े पैमाने पर भंडार में लकडी रखने वाले स्थल पर छापेमारी के दौरान बताया गया कि दिनेश मौर्य ने लकड़ी का भंडारण किया है। वही फर्नीचर की दुकान पर लकड़ी के अवैध कारोबार में सम्मिलित सहित संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने व विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश एसडीएम ने दिया। चकिया रेंजर अश्वनी चौबे ने बताया कि अवैध आरा मशीन सहित अवैध लकड़ी भंडार स्थल व फर्नीचर की दुकान सभी राजपथ रेंज अंतर्गत आते हैं। एसडीएम ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही करवाई करने का निर्देश वन क्षेत्राधिकारी को दिया है। इस दौरान उप डिप्टी रेंजर आनंद दुबे के साथ अन्य वनकर्मी भी शामिल रहे।