
संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया।प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की प्रदेशव्यापी अति पिछड़ा आरक्षण यात्रा चंदौली जिले के चकिया पहुंची। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद का स्वागत चकिया क्षेत्र के गौड़िहार में हिमांशु पाठक के निवास पर किया गया।
8 अप्रैल से शुरू हुई यह यात्रा भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र होते हुए चंदौली पहुंची है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य पिछड़ी जातियों के लिए अलग आरक्षण कोटे की मांग करना है।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिंद, प्रजापति, नाई, चौरसिया, हलवाई, राजभर और चौहान जैसी जातियां अभी तक राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल नहीं हो पाई हैं। इन समुदायों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक स्थिति दयनीय है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा ने इन समुदायों का सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। इन दलों ने वोट तो लिए, लेकिन इन वर्गों के विकास के बारे में कभी नहीं सोचा।प्रेमचंद बिंद ने कहा कि वे अति पिछड़े समाज के लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से इन पार्टियों से सावधान रहने की अपील की। उनका कहना है कि ये दल शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और नौकरी जैसे गंभीर मुद्दों पर चिंतित नहीं हैं।यह यात्रा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में जाएगी। इस अवसर पर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।