चकियाचंदौलीपीडीडीयू नगरप्रयागराजप्रशासनिकबिग ब्रेकिंगशिक्षा

Chandauli News:चकिया में यहां, मां बेटी मेला, मेरा गांव मेरा विद्यालय कार्यक्रम का हुआ आयोजन, एकांकी के माध्यम से बच्चों ने लोगों को पर्यावरण पर किया जागरूक

मां बेटी मेला कार्यक्रम में पीटी प्रदर्शन की कप्तान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम पर शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत मां बेटी मेला, इको क्लब, मेरा गाँव मेरा विद्यालय कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पीएम श्री विद्यालय चकिया प्रथम पर शासन के निर्देश के तहत इको क्लब को एकांकी के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण पर जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि बीईओ रामटहल और विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कक्षा 5, 4 और 3 के बच्चों ने मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। इसके मध्य प्रतियोगिता भी हुई और निर्णायकों ने कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं ने 179 अंक प्राप्त कर प्रथम, कक्षा तीन के छात्र छात्राओं ने 176 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मां बेटी मेला कार्यक्रम के अंतर्गत बेटियों ने एकांकी से लोगों का पर्यावरण पर जागरूक किया। बीईओ रामटहल ने कहा कि मां बेटी मेला एक महत्वपूर्ण आयोजन है। जो माता और बेटियों के बीच मजबूत संबंध को बढ़ावा देता है और बेटियों के सशक्तीकरण के लिए जागरूकता पैदा करता है। प्रदेश स्तर पर व्यायाम प्रदर्शन में प्रथम स्थान पाए चकिया प्रथम एवं उच्च प्राथमिक चकिया के छात्र-छात्राओं को प्रभा ज्योति फाउंडेशन के चैयरमैन रवि शर्मा की ओर से प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।प्रतिभागियों के कोच नरेंद्र चौहान को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश पटेल, मीना राय, चंद्रभान, बाबूलाल मौर्य, रजनी जायसवाल,रामाज्ञा सिंह, बृजेश कुमार, जया गोस्वामी, मौजूद रहे।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button