
संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली।जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में अगर देखा जाए तो जनपद में एसआरवीएस की कई शाखाएं संचालित हैं। जो कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा दूर दराज के भी बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा हासिल करने के लिए एक अच्छा संस्थान है। जिसमें बच्चे एडमिशन लेकर अच्छे शिक्षा प्राप्त कर तमाम नहीं ऊंचाइयों को छूने के साथी कामयाबी हासिल कर रहे हैं।
आपको बताते चलें कि चंदौली जनपद की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह राजनीति के साथ ही साथ जनपद के छात्र-छात्राओं को अपनी एसआरबीएस की कई शाखों को संचालित कर शिक्षा देने को लेकर भी एक पहचान स्थापित कर चुके हैं। उसी क्रम में अब वनांचल व ग्रामीण क्षेत्र में भी एक शाखा को खोलने का काम किया है। शहाबगंज विकासखंड क्षेत्र के तियरीं गांव में स्वर्गीय रामविलास सिंह कृषि महाविद्यालय का निर्माण किया है। जिसके माध्यम से वनांचल क्षेत्र के साथ-साथ पास में सेट बिहार सीमा के विभिन्न इलाकों के बच्चों को भी कृषि से संबंधित शिक्षा यहां दिलाई जा सकेगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व महाविद्यालय के एमडी छत्रबली सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी महाविद्यालय नहीं है इसलिए यहां स्थापित कर शिक्षा से दूर हो रहे बच्चों को जोड़ने का प्रयास करने के साथ ही एक संस्थान की स्थापना की गई है जहां बच्चे अच्छी शिक्षा कर अपनी नई ऊंचाइयों को छूने के साथ ही कामयाबी हासिल करेंगे। उन्होंने बताया कि यह जनपद का पहला कृषि महाविद्यालय है जिसमें बच्चे अपने शिक्षा के सपने को साकार कर सकेंगे। इस तरह आगे भी लगातार शिक्षा की अलग जगाने का काम होता रहेगा।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, श्याम जी सिंह, सीमा सिंह, मुन्नू सिंह, बिक्कू सिंह, राकेश सिंह, दिनेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।