Chandauli News:सदर एसडीएम ने कई अस्पतालों में पहुंचकर किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश, अवैध अस्पताल संचालकों में मचा हड़कंप

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली। जनपद में वैसे तो तमाम अधिकारी तैनात हैं। लेकिन अगर देखा जाए तो कुछ ही ऐसे अधिकारी हैं जो की बखूबी अपनी जिम्मेदारियां को निभाते हुए विभागीय कार्यों को करते हैं। और लगातार अपने अच्छे कार्यों से चर्चा में भी बने रहते हैं। उनके कार्यों का समाज में सराहना भी होती है। ऐसे अधिकारियों को लोग हमेशा याद करते रहते हैं।

कुछ ऐसा ही चंदौली जनपद में इस समय देखने को मिल रहा है। जहां जिले में अभी कुछ ही दिन पूर्व सदर तहसील की कमान संभालने वाली एसडीएम दिव्या ओझा लगातार अपने विभाग की काम को लेकर सक्रिय हैं। इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय मुगलसराय तहसील में तैनात एसडीएम अनुपम मिश्रा भी लगातार क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों पर रोकथाम लगाने को लेकर कार्रवाई तेज किए हुए हैं। उसी क्रम में बुधवार को सदर एसडीएम दिव्या ओझा नगर के पुष्पा हॉस्पिटल, आयुर्वैदिक हॉस्पिटल,एएनएम सेंटर व एलोपैथिक हॉस्पिटल पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सारी चीजें सही पाई गईं। हल्की खामियों पर उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कागजात के साथ-साथ व्यवस्थाएं भी पूर्ण होने चाहिए। अनीता लापरवाही मिलने पर किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। वही एसडीएम द्वारा कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने के बाद अवैध रूप से संचालित करने वाले अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया कई संचालक अपने-अपने दुकानों का शटर गिराकर भाग खड़े हुए।
इसके पूर्व में भी लगातार अवैध अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी हैं एसडीएम दिव्या ओझा
आपको बताते चलें कि चंदौली जनपद में विभिन्न तहसीलों में तैनात रहते हुए एसडीएम दिव्या ओझा लगातार अवैध अस्पतालों पैथोलॉजी सेंटर और जांच घरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर चुकी हैं। क्योंकि अवैध रूप से कोई भी कार्य संचालित हो यह एसडीएम दिव्या ओझा को कदापि पसंद नहीं है। चकिया तहसील हो या फिर नौगढ़ तहसील हो वहां उनके द्वारा करवाई होती रही है। हालांकि नवगढ़ में तो उनका मात्र एक महीने का ही कार्यकाल था इसके बाद वह सदर तहसील की जिम्मेदारी को संभाल रही हैं जहां उन्होंने अब अवैध कार्यों को लेकर फिर से अभियान शुरू कर कार्रवाई तेज कर दिया है।
खनन माफिया पर लगातार कहर बनकर टूट रहे मुगलसराय के एसडीएम अनुपम मिश्रा
चंदौली जनपद में विभिन्न तहसीलों में तैनात रह चुके एसडीएम अनुपम मिश्रा भी किसी भी अवैध हो रहे कार्यों को पसंद नहीं करते हैं। लगातार उनके द्वारा करवाई किया जाता रहा है। सकलडीहा तहसील में तैनात रहते हुए अनुपम ने कई अवैध अस्पताल बंद करवाने के साथ ही अवैध मिट्टी खनन माफियाओं पर भी कार्रवाई कर चुके हैं। इसके साथ ही अब वह मुगलसराय तहसील में तैनात हैं जहां उनके द्वारा लगातार अवैध मिट्टी खनन करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी को सीज किया जा रहा है। जिससे अवैध कार्य करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। और वह लगातार इन खनन माफियाओं पर कहर बनकर टूट रहे हैं। ऐसे में अवैध तरीके से हो रहे कार्यों पर रोकथाम लगने पूरी उम्मीद है।
इन अधिकारियों के कार्यों की आमजन में होती है चर्चाएं
जनपद में अपने जिम्मेदारियां को बखूबी निभाने और अवैध कार्यों को रोकने के साथ ही अलग हटकर समाज के लिए कार्य करने वाले जिले में तैनात एसडीएम दिव्या ओझा और एसडीएम अनुपम मिश्रा के कार्यों की लगातार लोग तारीफ करते हुए नजर आते हैं। लोग कहते हैं कि अगर इस तरह के अधिकारी जनपद सहित विभिन्न जगहों पर हों तो किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी और आम जनता को भी परेशानी नहीं होगी और विभागीय काम के साथ-साथ तमाम अच्छे कार्य भी हो सकेंगे।