Chandauli News:सदर कोतवाली क्षेत्र में यहां दो समुदाय के बीच जमकर हुई मारपीट,खूब चले ईंट पत्थर, एक की हुई मौत, तीन गंभीर रूप से हुए घायल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में शनिवार की रात वाहन हटाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव में तनाव होने के कारण पुलिस बल को तैनात किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव नेगुरा निवासी आफताब पिकअप गाड़ी लेकर जा रहा था। रास्ते में पहले से खड़े युवकों से गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडा और ईंट पत्थर चलने लगे। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। मारपीट में बादशाह (45), अब्दुल अली (68), कलावती (60) और निशा (17) घायल हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बादशाह की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया, वहां उनकी मौत हो गई। अब्दुल अली व कलावती को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डाॅक्टरों ने निशा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों की सुरक्षा के लिए चौकी इंचार्ज नगर देवेंद्र प्रताप सिंह सहित कई पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस मामले में एक पक्ष के वसीम का कहना है कि वाहन हटाने के विवाद में मारपीट हुई थी। दूसरा पक्ष कुछ भी कहने से इन्कार कर रहा है। वहीं, सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि विवाद में गंभीर रूप से घायल बादशाह की मौत हो गई। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात है। मामले की जांच की जा रही है।