चकियाचंदौली

Chandauli News:सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में चकिया के इस विद्यालय ने भी तहसील क्षेत्र में अपना दबदबा रखा कायम, इंटर में प्रिंस कुमार ने 93.1% तो हाई स्कूल में विजय मौर्य ने 95.4% हासिल किया अंक

मवैया के राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई बोर्ड में अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करतीं प्रबंधक परवीन वारसी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। मंगलवार की दोपहर सीबीएसई बोर्ड ने हाई स्कूल वह इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया।रिजल्ट की घोषणा होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।
वही चकिया क्षेत्र राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल ने उपलब्धि हासिल करते हुए इस बार भी अपना दबदबा बनाए हुए बोर्ड परीक्षा सफल रिकार्ड बनाया।

जिसमें 12वीं कक्षा में प्रिंस कुमार ने 93.1%, रुद्र प्रताप सिंह 91.4%, अयाज अली 89.6% नीतीश कुमार 87.6%, अंजलि पाल 88.4%, और खुशी रस्तोगी 84.2% अंक प्राप्त किया!
इसी क्रम में दसवीं कक्षा के विजय कुमार मौर्य 95.4%, अविनाश खरवार 91.2%, विनीता 88.4%, नागेंद्र मौर्य 87.2% आयुष सिंह 84.3% और शिवम 86.3% अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया!
राइजिंग सनरोद स्कूल में सभी अध्यापक और कर्मचारियों सहित अभिभावकों में भी उत्साह दिखा।स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण रुस्तम ने कहा बच्चों की सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम है। जिसमें स्कूल के अध्यापक और अभिभावक का भरपूर सहयोग रहा।
हम ईश्वर से बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हैं।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button