शहाबगंज

चकिया। तहसील क्षेत्र में यहां बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज़ महिलाओं ने विद्युतकर्मियों का किया घेराव,पुलिस ने शांत कराया मामला

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

शहाबगंज। क्षेत्र में अमांव गांव की दलित बस्ती में शुक्रवार को विद्युत विभाग की ओर से बकाया बिलों की वसूली के लिए कनेक्शन काटे जाने से ग्रामीण उबल पड़े और बिजलीकर्मियों को घेर लिया। विद्युत विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैंप आयोजित किया था, जिसमें बकाया बिलों पर सरचार्ज में छूट दी जा रही थी। इस योजना के अंतर्गत, जेई संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम ने गांव के दलित बस्ती में करीब 100 घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए।

कनेक्शन कटने के बाद गांव की महिलाएं आक्रोशित हो गईं और विद्युत कर्मियों का घेराव कर लिया। महिलाओं का आरोप था कि विभाग द्वारा उन्हें कभी भी बिल नहीं दिया गया, और न ही किसी प्रकार का नोटिस जारी किया गया था। साथ ही, वे यह भी कहते हुए नाराज़ थीं कि सर्दी के मौसम में बिजली के बिना उनको परेशानी होगी। महिलाएं उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गईं।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस की मध्यस्थता से कनेक्शन फिर से जोड़ दिए गए, जिसके बाद ग्रामीण शांत हो गए।

जेई संजीव कुमार ने बताया कि बकाया बिलों की वसूली के लिए यह अभियान चलाया गया था। ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही अपने बकाया बिलों का भुगतान करेंगे, जिसके बाद कनेक्शन फिर से जोड़े गए हैं।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button