Chandauli News: नौनिहालों की मेहनत पर पानी फेर कर निकल गये प्रभारी मंत्री, शिक्षा विभाग के स्टाल पर लगी प्रदर्शनी के बारे में बताती रही शिक्षिका,10 सेकेंड भी नहीं रूके बढ़ गये आगे

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव गौंड की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।जिसमें शिक्षा विभाग,कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित तमाम प्रदर्शनियों को प्रस्तुत किया गया था।जिन सभी स्टालों का निरीक्षण प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया।और विभिन्न चीजों के बारे में जानकारी ली।
लेकिन प्रभारी मंत्री स्टालों के निरीक्षण के दौरान उस चर्चा में आ गये जब वह शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल पर पहुंचे और स्टाल पर पहले से मौजूद एक शिक्षिका प्रभारी मंत्री संजीव गौंड को स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गये क्राफ्ट को दिखा ही रहीं थीं कि प्रभारी मंत्री शिक्षिका की आधी अधूरी बात सुनकर ही आगे बढ़कर चलते बने।जिसके बाद शिक्षिका ने भी बताना बंद कर दिया। हालांकि लोगों में जोरों पर इसकी चर्चा शुरू हो गई। लोगों ने कहा कि नन्हे मुन्हें बच्चों ने कितना मेहनत करके एक सपने को संजोते हुए क्राफ्ट को बनाया होगा कि प्रभारी मंत्री उसे देखकर खुश होंगे।और सराहना करेंगे लेकिन यहां तो बच्चों के उम्मीदों पर पानी फिर गया। वहीं लोगों ने कहा कि इन बच्चों द्वारा बनाए गए क्राफ्ट को अच्छे से सजाने में शिक्षिका की भी अहम भूमिका रही होगी, शिक्षिका ने भी अपना प्रयास किया होगा। लेकिन प्रभारी मंत्री जी को आखिर कौन सी ऐसी जल्दबाजी थी जो कि वह शिक्षिका की पूरी बात सुने बिना ही आधा अधूरा सुनकर आगे बढ़ गए।
हालांकि स्टालों के निरीक्षण के दौरान मंत्री जी का स्टाल पर पहुंचना और शिक्षिका द्वारा उन्हें क्राफ्ट के बारे में बताते समय आगे बढ़ जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।