चंदौली

चंदौली।जिले का पहला ऑनलाइन वेब पोर्टल चंदौली समाचार के 2025 के दैनिक कैलेंडर का हुआ विमोचन,एसपी व सीएमओ ने कार्यों को सराहा

चंदौली समाचार के कैलेंडर विमोचन के दौरान एसपी आदित्य लांग्हे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करती पोर्टल की टीम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। जिला मुख्यालय के शिवम होटल में चंदौली समाचार के 2025 के दैनिक कैंलेंडर का विमोचन एसपी आदित्य लांग्हे व सीएमओ डॉ वाइके राय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। एसपी ने चंदौली समाचार की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने चंदौली समाचार के 9 वर्षों में भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में पाठक होने की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यह छोटे जिले का बड़ा कार्य है, कि कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल की है ।चंदौली समाचार की एक खासियत हमलोगों को देखने में मिली है कि कोइ खबर होता है तो उस पर संबंधित अधिकारियों से उस संबंध में आधिकारिक बयान लिया जाता है। इससे खबर की पुष्टि होती है, और जहां समाज में बदलाव के लिए सकारात्मक खबरों की पहल ज्यादा चंदौली समाचार द्वारा की जाती है। वहीं समाज में लोगों के समस्याओं को उजागर करके कर्मियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाता है। चंदौली समाचार की पूरी टीम को शुभकामनाएं हैं कि समाज सेवा की भावना से पत्रकारिता को और आगे ले जाए।

विशिष्ट अतिथि सीएमओ युगल किशोर राय ने कहा कि जो समाज हित के लिए पीड़ितों की समस्याओं को अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाती है वह समस्याएं चंदौली समाचार के माध्यम से लोगों को मिलती है,जिसे सुधार करने का प्रयास करते हैं। चंदौली समाचार की पहल कि हम लोग सराहना करते हैं और शुभकामना भी देते हैं कि और उपलब्धियां को हासिल करें। चंदौली समाचार नौ वर्षों में भारत के अलावा विदेशों में भी काफी पढ़ा जा रहा है।इंडिया के बाद सबसे ज्यादा यूजर यूनाइटेड स्टेट में है उसके बाद जर्मनी,सऊदी अरब ,दुबई,नॉर्वे,और चीन में भी चंदौली समाचार को पढ़ने वाले यूजर हैं।

इंडिया के सबसे फेमस न्यूज़ प्लेटफार्म डेलीहंट पर चंदौली समाचार के 117000 से भी ज्यादा फॉलोअर हैं।फेसबुक पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।यूट्यूब पर भी 72000 से ज्यादा फॉलोअर हैं।ट्विटर पर 7000 फॉलोअर हैं।इंस्टाग्राम पर 4000 फॉलोअर हैं।चंदौली जिले के 10000 लोगों से भी ज्यादा लोगों के मोबाइल में चंदौली समाचार का मोबाइल एप्लीकेशन भी इंस्टॉल है।इस अवसर पर चंदौली जनपद के कैलेंडर के विज्ञापन दाता के साथ चंदौली समाचार के परिवार की तरफ से अतुल रतन मिश्रा,अशोक कुमार जायसवाल, प्रमोद यादव,अरुण मौर्य,सुजीत कुमार यादव,सुजीत कुमार,नीतू साव के साथ अतिथियों का स्वागत मनोज त्रिपाठी, विनय तिवारी, ग्राम प्रधान कल्याणपुर गौतम तिवारी व जयराम राम ने किया वहीं संचालन अश्विनी मिश्र तथा उदयप्रताप ने किया।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button