Chandauli News: लोको पायलट की परीक्षा में पेपर लीक मामले पर चंदौली में सीबीआई की रेड, दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों को किया गिरफ्तार,1.17 करोड़ की नगदी के साथ हाथ से लिखे प्रश्न पत्र भी हुए बरामद

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
Chandauli News: पीडीडीयू रेल मंडल में रेलवे लोको पायलट के प्रमोशन की परीक्षा में भ्रष्टाचार का खेल उजागर हुआ है। लखनऊ से आई सीबीआई की टीम ने पीडीडीयू नगर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 26 रेलवे अफसरों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही सीबीआई ने मौके से 1.17 करोड रुपए नगद भी बरामद किए हैं।यही नहीं, इस परीक्षा का प्रश्न पत्र तैयार करने वाले सुशांत पाराशर को भी सीबीआई टीम ने पेपर सॉल्व कराते समय रंगे हाथ हिरासत में लिया है। सुशांत पाराशर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पूर्व मध्य रेलवे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सीनियर डिवीजन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ऑपरेशन के पद पर तैनात हैं। सुशांत पाराशर को ही प्रश्न पत्र तैयार करने के साथ ही परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई थी।
यह है पूरा मामला
दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन में कार्यरत लोको पायलट की विभागीय पदोन्नति परीक्षा (चीफ लोको पायलट इंस्पेक्टर पद) के लिए 4 मार्च को परीक्षा का आयोजन किया गया था।जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के प्लांट डिपो रेलवे कॉलोनी स्थित पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस परीक्षा केंद्र पर 80 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था. पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेल डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में आता है।
चार मार्च को होनी थी परीक्षा
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सीनियर डिवीजन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ऑपरेशन के पद पर तैनात सुशांत पाराशर को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया था और इन्हें ही प्रश्न पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी भी पीडीडीयू रेलवे द्वारा दी गई थी। लोको पायलट के विभागाध्यक्ष के पद पर तैनात सुशांत पाराशर ने 4 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र बनाया और यहीं से शुरू हो गया विभागीय पदोन्नति में काली कमाई का खेल।