चकिया। तहसील में पारदर्शी तरीके से होगी 34 तालाबों की नीलामी,ग्राम सभा के तालाब की जमीन पर मिला कब्जा तो होगी करवाई-एसडीएम दिव्या ओझा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया। तहसील सभागार में गुरुवार की दोपहर उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता किया।जिसमें उन्होंने आगामी दिनों में होने वाली तालाबों की नीलामी, बकाएदारों को नोटिस, अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही और होली त्यौहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों की जांच सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

एसडीएम दिव्या ओझा ने कहा कि आगामी 25 फरवरी को तहसील सभागार में तहसील क्षेत्र के 34 छोटे-बड़े तालाब, पोखरे और बंधी की पारदर्शिता के साथ नीलामी की जाएगी। जिसमें मल्लाह जाति को प्रथम वरियता देने के साथ ही गरीब तबके के लोगों को नीलामी में भागीदारी लेने की बात कही। उन्होंने राजस्व कर्मियों को पूर्व मत्स्य पालन के 34 बकाएदारों को नोटिस भेजने की बात कही। उन्होंने आमजन से अपील किया कि तहसील क्षेत्र के किसी भी गांव में ग्राम समाज और तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करे इसकी सूचना दें,आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उक्त जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जाएगा। इसके अलावा एसडीएम ने आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए खोवा, छेना पनीर घी सहित खाद्य पदार्थों की जांच करने की बात कही। साथ ही उन्होंने चेताया कि नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के कोई पटाखा ना बेचें। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र में बिना लाइसेंस के कोई भी ईंट भट्टे का संचालन नहीं होना चाहिए। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी निजी चिकित्सालय पैथोलॉजी सेंटर का संचालन करते कोई पाया गया तो उसके संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान तहसीलदार सुरेश चंद्र,नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

