चंदौली: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे देश भर के 500 प्रधान, चंदौली जनपद में चकिया ब्लाक से इस प्रधान का हुआ चयन, उत्कृष्ट कार्यो के लिए किए जाएंगे सम्मानित

चकिया: केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए देशभर की पंचायत के 500 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। गणतंत्र दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में ऐसे ग्राम प्रधानों का आमंत्रित किया गया है। जिन्होंने अपने ग्राम पंचायत में केंद्र सरकार की ओर से चिन्हित 10 में से कम से कम 6 केंद्रीय योजनाओं का लाभ 90% या उससे अधिक लाभार्थियों तक पहुंचा दिया है।

ऐसे मे चंदौली जनपद के चकिया विकासखंड के मवैया के ग्राम प्रधान संजय कुमार का चयन किया गया है। बता दे गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में शामिल होने के लिए ग्राम प्रधान संजय कुमार को आमंत्रित किया गया है। उन्हें यह सम्मान ग्राम पंचायत में विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल स्वच्छता, जलवायु जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला है। जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिंह की ओर से जारी आमंत्रण पत्र ग्राम प्रधान को भेजा गया है। इस खबर की जानकारी मवैया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल ने दी है।