Chandauli News: सिकंदरपुर के एसआरबीएस स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता उड़ान-2025 का किया गया आगाज

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया।एसआरवीएस सीबीएसई सिकंदरपुर विद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता उड़ान-2025 का बुधवार को आगाज किया गया। जिसमें एसआरवीएस विद्यालय के तीनों शाखाओं सिकंदरपुर, पचफेड़वा एवं अहरौरा के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंध निदेशक छत्रबली सिंह मौजूद रहे। उनका स्वागत तीनों विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सचिव द्वारा किया गया। पहले दिन खो-खो प्रतियोगिता में समर सिंह व रिया यादव प्रथम, कबड्डी में आशुतोष सिंह, रेहान, दीपिका सिंह, श्रेया सिंह प्रथम रहीं। इसके अलावा 75 मीटर रेस में अवीराज यादव व आस्था प्रथम, 100 मीटर रेस में शाश्वत सिंह, अविनाश यादव, शिवन्या यादव व खुशी सिंह प्रथम स्थान पर रहे। 200 मीटर रेस में रिषभमिश्रा, अखिलेश यादव, वैष्णवी पाठक व सृष्टि यादव प्रथम, लांग जंप में कृष्णा व लाएबा रहमान प्रथम, हाई जंप में विशाल पाल व शिखा पटेल प्रथम, रिले रेस में आराध्या गुप्ता, आयुशी, जागृती व आन्या प्रथम रहीं। शाटपुट थ्रो में आकाश यादव व रूकइया बानो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व विद्यालय के प्रबंध निदेशक छत्रबली सिंह ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग व अनुशासन की भावना का विकास होता है तथा बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ होते हैं।इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के सहायक प्रबंध निदेशक श्याम जी सिंह, निदेशिका पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, ट्रस्टी रीता सिंह ट्रस्टी अनामिका सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।