चकियाचंदौली

Chandauli News:10 महीने का शानदार कार्यकाल बिताने वाले सैदूपुर चौकी प्रभारी का विदाई करते समय भावुक हुए लोग,बोले-तमाम मामलों का निस्तारण कर बनाया एक मिसाल

चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर पुलिस चौकी परिसर में प्रभारी परमानंद त्रिपाठी को विदा करती ग्राम प्रधान शीला गुप्ता व अन्य ग्रामीण

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। कोतवाली के अंतर्गत सैदूपुर चौकी प्रभारी रहे परमानंद त्रिपाठी का गैर जनपद जौनपुर तबादला हो जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में मायूसी देखने को मिली।लोग उनके द्वारा किए गये विभिन्न सराहनीय कार्यों की प्रशंसा भी किया।

दरअसल जनपद में पिछले दिनों एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा दर्जनों उपनिरीक्षकों का गैर जनपद तबादला कर दिया गया है।जिसमें सैदूपुर चौकी प्रभारी परमानंद त्रिपाठी भी शामिल हैं।जिनका गैर जनपद जौनपुर तबादला कर दिया गया है। रविवार को सैदूपुर पुलिस चौकी पर लोगों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें लोग चौकी प्रभारी को विदा करते हुए भावुक हो गये। लोगों ने कहा कि 10 महीने का परमानंद त्रिपाठी का एक शानदार कार्यकाल बिता है।जिसमें उन्होंने तमाम सराहनीय कार्य किए।तमाम अपराधों पर रोक लगाने में सफल रहे। सैदूपुर की ग्राम प्रधान शीला गुप्ता ने कहा कि चौकी प्रभारी द्वारा तमाम मामलों का निस्तारण कर व समाजसेवा कर एक मिशाल बनाया गया है।उनका इस चौकी से तबादला होना लोगों को काफी खल रहा है।
इलाके के लोग उन्हें फूल मालाओं से लाद दिए और उनका भव्य स्वागत किया। वहीं क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए चौकी प्रभारी परमानंद त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने और मामलों का निस्तारण करने में जो लोगों ने सहयोग किया उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूं।इस क्षेत्र के लोगों का योगदान हमेशा याद रहेगा।

इस दौरान उपनिरीक्षक हरेन्द्र यादव, राधेश्याम द्विवेदी,ग्राम प्रधान शीला गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि अजय गुप्ता,अशोक गुप्ता, कार्तिकेय पाण्डेय,शेख मंसूरी मुन्नू द्विवेदी, उमाशंकर मौर्या, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button