चंदौली

Chandauli News:NFC Elite Cup Season 2 के फाइनल मुकाबले में जिले के डैडीज इंटरनेशनल स्कूल ने रच दिया इतिहास, शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब किया अपने नाम

वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में फाइनल मुकाबला जीतने के बाद डैडीज इंटरनेशनल स्कूल की विजेता टीम प्रसन्न मुद्रा में खुशी जाहिर करते हुए

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/वाराणसी।शिवपुर मिनी स्टेडियम में आयोजित NFC Elite Cup Season 2 के फाइनल मुकाबले में डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल (DIS), बिशुनपुरा कांटा, चंदौली ने दमदार प्रदर्शन करते हुए न्यायिक फुटबॉल अकादमी (NFA) को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत ने DIS को अंडर-17 फुटबॉल में एक नई पहचान दिलाई है।

मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमें आक्रामक तेवरों के साथ मैदान पर उतरी थीं। पहला हाफ कड़े संघर्ष के बीच खेला गया, जिसमें कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और स्कोर 0-0 रहा। लेकिन दूसरे हाफ में DIS की टीम ने खेल की दिशा मोड़ दी। शानदार तालमेल और रणनीति के दम पर आदित्य ने पहला गोल किया, जिससे टीम को बढ़त मिली। इसके बाद बसुदेव ने दूसरा गोल दागकर DIS की जीत सुनिश्चित कर दी।NFA की ओर से दिव्यांश ने एकमात्र गोल किया, लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सके। मैच के अंतिम क्षणों तक दोनों टीमों ने जोरदार खेल दिखाया, जिससे दर्शकों का रोमांच बना रहा।

DIS के गोलकीपर दक्ष कुमार ने कई अहम बचाव किए और उन्हें “सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर” का पुरस्कार मिला। आदित्य को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया। विजेता टीम के कोच शिरीष उमंग और उपविजेता NFA के कोच नीलेश गुप्ता को आयोजन समिति द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button