
संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली। एसपी आदित्य लांग्हे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त रखने के लिए लगातार तबादला एक्सप्रेस चल रहे हैं। जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों का फेर बदल जारी है।
मंगलवार की देर रात जारी की गई तबादला सूची में दो निरीक्षक के साथ-साथ दो पुलिस चौकियों के प्रभारी भी बदल दिए गए। जिस क्रम में निरीक्षक सूर्यवंश यादव को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक थाना मुगलसराय, निरीक्षक रामकुमार को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक थाना बलुआ, उप निरीक्षक ओमप्रकाश को थाना सैयदराजा से न्यायालय सुरक्षा, उप निरीक्षक खुशबू को चौकी प्रभारी महिला पुलिस चौकी थाना चकिया के साथ ही साथ चौकी प्रभारी सैदूपुर का अतिरिक्त प्रभार के साथ-साथ चौकी प्रभारी महिला पुलिस चौकी थाना चकिया, उप निरीक्षक गोविंद सिंह को थाना अलीनगर से थाना नौगढ़, उप निरीक्षक अनिल कुमार पांडे को थाना चकिया से चौकी पर भारी सैदूपुर थाना चकिया, उपनिरीक्षक बलिराम यादव को थाना चकिया से थाना मुगलसराय, उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी नगवा थाना धानापुर से थाना चकिया भेजा गया।
इन सभी अधिकारियों को एसपी ने 24 घंटे के अंदर अपने नई तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर विभागीय कार्यों को करने का दिशा निर्देश जारी कर दिया।