चंदौली

Chandauli News:कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान डीएम निखिल ने रोका सदर व चकिया ईओ का वेतन,मांगा स्पष्टीकरण,

चंदौली स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों संग बैठक करते जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे

चंदौली।डीएम निखिल टी.फुंडे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान डीएम ने वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग और गंगा किनारे स्थित मुख्य घाटों पर साफ सफाई ठोस अपशिष्ट को नदी में बहने से रोकने के संबंध में तथा घाटों के विकास के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान डीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी वृक्षारोपण स्थलों को अनिवार्य रूप से जियो टैग किया जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और वृक्षों के रखरखाव एवं देखभाल की निगरानी सुनिश्चित हो सके।उन्होंने निर्देश दिया कि वृक्षारोपण सिर्फ संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से न किया जाए, बल्कि लगाए गए पौधों के संरक्षण एवं देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए वन विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

जिला गंगा समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने अनुपस्थित अधिशाषी अधिकारी (EO) सदर एवं चकिया की सैलरी रोकने एवं स्पष्टीकरण मांगने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने गंगा नदी के संरक्षण, वनीकरण, जैव विविधता संवर्धन एवं गंगा ग्रामों के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा किनारे स्थित ग्रामों में जन जागरूकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को गंगा संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए।उन्होंने कहा कि गंगा में प्रदूषण रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और गंगा किनारे स्थित गांवों में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाए। साथ ही, गंगा नदी में अवैध रूप से कूड़ा-कचरा फेंकने एवं औद्योगिक कचरे के निस्तारण पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि गंगा किनारे वनीकरण को प्राथमिकता दी जाए ताकि जैव विविधता का संरक्षण सुनिश्चित हो साथ ही गंगा में अपशिष्ट प्रवाह को रोकने के लिए संबंधित विभाग कठोर कदम उठाएं और नियमित निरीक्षण करें। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह सभी योजनाओं को तय समय सीमा में प्रभावी रूप से क्रियान्वित करें और नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी कहा कि गंगा संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान केवल सरकारी प्रयासों तक सीमित न रहे, बल्कि इसमें आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।

बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार,प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए,डीसी मनरेगा,गंगा समिति के दर्शन निषाद एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button