
संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
वाराणसी/चंदौली। चारों तरफ 76वें गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों व विभिन्न जगहों पर जनप्रतिनिधि व अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें सरकारी जगह पर कई जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था। लेकिन इसी बीच एक जनप्रतिनिधि का आमंत्रण पत्र लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।
गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आईजी वाराणसी मोहित अग्रवाल ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के साथ नहीं चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह को भी आमंत्रित किया। वीरेंद्र सिंह के नाम से तो आईजी वाकिफ थे लेकिन उनके पद से वाकिफ नहीं थे। इसके बाद वीरेंद्र सिंह को भेजें आमंत्रण पत्र पर पूर्व विधायक लेकर भेज दिया गया था। जिसमें वीरेंद्र सिंह (पूर्व विधायक) टैगोर टाउन अर्दली बाजार थाना कैंट वाराणसी लिखे होने का आमंत्रण पत्र अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। ऐसे मेरा ख्याल रखा है कि क्या पुलिस आयुक्त को भी चंदौली जनपद के सांसद का नाम नहीं पता है या फिर कुछ और ही है।