
संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया।विकासखंड क्षेत्र के विजयपुरवा गांव स्थित प्राचीन मठ पर में गुरुवार को शक्ति वाटिका स्थापना दिवस पर सिकन्दरपुर व विजयपुरवा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर लोगों को हरियाली का संदेश दिया। इस दौरान दर्जनों में फलदार और छायादार पौधे रोपित किए गए।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पेड़ लगाना बहादुरी नहीं बल्कि उसकी देखरेख कर उसे संरक्षित करना बहादुर का काम है। पेड़ ही हमारे जीवन जीने के मेन मूल है। अगर पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो लोग सांस नहीं ले पाएंगे और लोगों का जीवन समाप्त होता चला जाएगा। इसलिए सबको एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में पेड़ सूखने ना पाए इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है और लगातार उसमें पानी देते रहें जिससे कि उसे गर्मी के दिन में भी हरा भरा रह सके।
वहीं विजयपुरवा प्रधान प्रतिनिधि हसमतुल्लाह ने कहा कि शक्ति पाठ का स्थापना दिवस के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान लगातार पेड़ लगाकर लोगों को हरियाली का संदेश दिया जा रहा है जिससे कि पेड़ लगाओ जीवन बचाओ का नारा सफल साबित हो रहा है।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजयपुरवा हस्मतुल्ला,संतोष कुमार रोजगार सेवक सिकंदरपुर,वन दरोगा सुरेंद्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।