Chandauli khabar: चकिया में यहां, भुगतान नहीं होने पर जड़ दिया ताला, दर्जनों ने विरोध कर शासन प्रशासन को चेताया, मांग पूरी न होने इस योजना को करेंगे बंद

चकिया: सोमवार को स्थानीय विकासखंड परिसर कार्यालय में प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधान संगठन ने मनरेगा का भुगतान न होने के संबंध में कामकाज ठप करते हुए विकासखंड कार्यालय परिसर का ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। बता दे राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश के हर जिले में विकासखंड कार्यालय पर ताला बंद कर शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने का आवाहन किया गया था।

ग्राम प्रधान संगठन के चकिया ब्लाक अध्यक्ष रामलाल यादव ने पूर्व में विकासखंड अधिकारी विकास सिंह को पत्रक देकर अपनी मांग पूर्ण न होने पर ताला बंद को लेकर चेताया था। प्रधान संघ के अध्यक्ष रामलाल यादव ने कहा कि 2 वर्षों से मनरेगा कार्य का भुगतान नहीं किया गया है। 29 जुलाई के बाद भी मनरेगा कार्य का भुगतान नहीं हुआ तो ब्लॉक के हर ग्राम पंचायत में मनरेगा का कार्य ठप कर दिया जाएगा। इस दौरान उपस्थित अवधेश यादव, जनार्दन सिंह मुन्ना, चंदन गौड़, हसनतुल्ला, बिहारी, अनुज सिंह, जितेंद्र राय गोपाल सिंह, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, साहित्य इत्यादि ग्राम प्रधान मौजूद रहे