Chandauli News:जब बेहरम हुई चंदौली पुलिस तो अमानवीय चेहरा आया सामने,थाने में बंद कर दरोगा ने युवक पर बरसाई लाठियां,काली पड़ गयी शरीर,जख्म देख कांप जाएगी रूह

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली।धानापुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस पर थाने में बंदकर युवक की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है। पीड़ित का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आदित्य लांग्हे ने मामले की जांच बैठा दी है। उन्होंने सीओ सकलडीहा को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

धानापुर थाना क्षेत्र के कान्धरपुर गांव निवासी प्रदीप मौर्य को पुलिस द्वारा थाने में बंद कर बेरहमी से पीटने का आरोप है। शरीर पर जख्म इसकी तस्दीक कर रहे हैं। बताया जा रहा कि प्रदीप का अपने पिता और भाई से एक साल से संपत्ति बंटवारे का विवाद चल रहा था। चौकी प्रभारी केके उपाध्याय ने प्रदीप को थाने बुलाया। आरोप है कि वहां उन्होंने बेल्ट और डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित की पत्नी सुप्रिया कुशवाहा के अनुसार उनके पति के कमर, जांघ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट और बच्चों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामला संज्ञान में है। सीओ सकलडीहा से जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।