चकिया

चकिया: सांसद छोटेलाल खरवार ने जबरदस्त तरीके से वनाधिकार कानून का उठाया मुद्दा…. चकिया ब्लाक के आदिवासी व किसानों को उनका पट्टा बाहरी आदमी व दबंगो से कराया जाये वापस… सांसद ने कहा दिशा की बैठक में अधिकारी करते हैं मनमानी और भ्रष्टाचार में है लिप्त

चकिया: सोनभद्र/ रॉबर्टसगंज के सांसद छोटेलाल खरवार ने आज गुरुवार को लोकसभा में वनाधिकार कानून के तहत संसदीय क्षेत्र के आदिवासियों का सदन में उठाया मुद्दा। बता दे मुद्दा उठाते हुए सदन में सांसद ने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र रॉबर्टसगंज सोनभद्र सहित चकिया ब्लाक मे जो वनाधिकार कानून के तहत पट्टा मिलना चाहिए जो नहीं मिल पा रहा है जिनके बाप दादा की जमीन जो महाराज काशी स्टेट के जमाने से जो जमीन मिला हुआ है। चकिया विधानसभा में वह जमीन आदिवासियों से वह किसानों से छीना जा रहा है। आदिवासियों की पुश्तैनी जमीन को लगभग 50 साल से सर्वे में बाहरी आदमी व दबंग पैसे वाला अपना नाम करा लिया है। उनकी जमीन भी सर्वे करा कर वापस किया जाए। किसी पुलिस लेखपाल से कब्जा न कराया जाए व गलत तरीके नियम विरुद्ध से नाम कराया था। आदिवासी आज तक वहां पर काबिज है। उस जमीन पर आज तक आदिवासियों का कब्जा है। उनका जमीन उनके नाम करके वापस दिया जाए और ज्यादा से ज्यादा वनाधिकार के तहत गरीब दलित आदिवासियों को पट्टा दिया जाए।

सदन मे बोलते सांसद छोटेलाल खरवार

इस दौरान सांसद छोटेलाल खरवार ने जिले पर आयोजित होने वाली दिशा की बैठक को लेकर क्या कहा-

दिशा की बैठक में अधिकारी सुनते नही हैं। और सुनने वाले भी नहीं है। वहा मनमानी अधिकारी करते है। अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि जो आदेश दिया जाता है। दिशा के बैठक मे वह कार्य करे सांसद ने कहा अधिकारी भ्रष्टाचार मे लिप्त है। सांसद ने सदन मे बोलते हुए मांग किया की दिशा की बैठक मे जो आदेश दिए जाये उसे कायदे से सुन ले अधिकारी। इस मामले मे संसदीय कार्य मंत्री ने सज्ञान लिया है

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button