चकिया।दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों पर एसडीएम दिव्या की कड़ी नजर,बोली- जांच में मिली कमियां तो होगी कार्रवाई

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया – व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों की अब खैर नहीं। उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह लगातार अभियान चलाकर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जांच पड़ताल कर रही हैं। दुकानों में कामर्शियल सिलेंडर की जगह घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों को चिन्हित करके मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

कुछ दिन पूर्व नगर के गांधी पार्क में स्थित न्यू श्री माली स्वीट और ओम साईं स्वीट पर उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने छापेमारी करते हुए गोदाम में इस्तेमाल किये जा रहे कई घरेलू सिलेंडर बरामद किए थे। मामले में उप जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को दोनों दुकानों में इस्तेमाल किया जा रहे घरेलू गैस सिलेंडरों को जप्त करने के साथ ही संचालकों के विरुद्ध द्रवित पेट्रोलियम गैस पदार्थ वितरण आदेश के उल्लंघन के क्रम में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने बताया कि दोनों दुकान संचालकों के विरुद्ध कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। उन्होंने बताया व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दुकानदार घरेलू सिलेंडर की जगह कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करें। पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।