उत्तर प्रदेश

UPSC CSE Final Result Out: UPSC के नतीजे घोषित, शक्ति दुबे ने हासिल किया पहला स्थान, 1009 कैंडिडेट्स का हुआ चयन,बीएचयू से MSc, फिर 7 साल की कड़ी तपस्या, प्रयागराज की बिटिया शक्ति दुबे की UPSC टॉपर बनने की कहानी

यूपीएससी टॉपर प्रयागराज की बेटी शक्ति दुबे

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

प्रयागराज: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 का फाइनल रिजल्‍ट मंगलवार को आ चुका है। प्रयागराज की रहने वालीं शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया टॉप किया है। दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल हैं। तीसरा स्‍थान डोंगरे अर्चित पराग का है। यूपीएससी की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में हर साल देश भर से लाखों अभ्‍यर्थी हिस्‍सा लेते हैं। मुख्‍य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2845 उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया गया था।

शक्ति दुबे ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बायोकैमेस्‍ट्री में एमएससी की है। 2018 में पोस्‍ट ग्रेजुएट होने के बाद शक्ति दुबे ने सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी। सात सालों की ‘तपस्‍या’ के बाद उन्‍होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है। उनकी सफलता पर घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं है। शक्ति दुबे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, दोस्‍तों और शिक्षकों को दिया है।

वैकल्पिक विषय राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध
शक्ति दुबे ने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा पास की है। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में बीएससी किया है।

‘टॉपर बनने के बारे में नहीं सोचा था’
शक्ति दुबे ने बताया कि वह 2018 से लेकर लगातार अपने उद्देश्‍य को पाने का प्रयास कर रही थीं। सात सालों की कड़ी मेहनत के बाद उनको परीक्षा पास करने का पूरा विश्‍वास था, लेकिन वह टॉप कर जाएंगी, ऐसा उन्‍होंने सपने में भी नहीं सोचा था।

15 दिनों बाद आएगी मार्कशीट
संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से सितंबर में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जनवरी से अप्रैल के बीच आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों के अंक करीब 15 दिनों बाद जारी किए जाएंगे।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button